राजेश कुमार (संवाददाता)
० परिजनों ने अपहरण की सूचना चार थानों में फोन करके दी
आसनडीह । बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनरूटोला से काम करने विशाल कुमार पुत्र सुखदेव 26वर्ष व अशोक कुमार पुत्र स्व रामकिसुन 26वर्ष दोनों लोग भदोही एक ठेकेदार के पास जाकर काम करने गये थे। पिछले चार दिन पहले बिना बताए दोनों लोग भदोही से घर के लिए भाग निकले जब ठेकेदार को भागने की सूचना मिली तो तुरंत श्रमिकों के घर ठेकेदार पहुंचकर दोनों को अपने क्रेटा बंद गाडी में बैठाकर भदोही वापस आ रहे थे कि इधर परिजनों ने चार थानों बभनी,म्योरपुर,रेनूकूट,हाथीनाला सभी थानों में सेल फोन के जरिए अपहरण की सूचना दे दी।
बभनी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को सूचना मिलते ही ठेकेदार श्रमिक सहित सभी को सहिगोडा से पकड़ लिए तथा सभी को थाना लाकर पूछताछ कर रहे हैं। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला अपहरण की नहीं है दो श्रमिक भदोही ठेकेदार के यहां से बिना बताए भाग निकले थे जांच कर रहा हूं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।