राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर बाइक सवार खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया।जिससे बाइक सवार घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय युवक परसाटोला के पास चन्दन ढाबा के समीप खडी ट्रैक्टर से टकरा गया।जिससे घायल राजेश कुमार पुत्र शिवचरन को गम्भीर चोट आयी ।ग्रामीणों की मदद से घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है।