गौरव पाण्डेय (संवाददाता)
फरीदपुर (बरेली) । थाना भुता क्षेत्र के ग्राम आठायन में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन घरों में नकाब लगाकर लाखों रुपए के आभूषण व लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए ।
बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने भुता थाना क्षेत्र के ग्राम आठायन निवासी नरेश पाल के तीन पुत्र उपदेश, रंजीत, सुभाष, के मकानो को अपना निशाना बनाया चोरों ने तीनों भाइयों के मकानों में नकाब लगाकर लाखों रुपए सोने के आभूषण लाखों की नगदी चोरी कर ले गए सुबह को जब पीड़ित सो कर उठे तो मकानों में नकब लगा देख दंग रह गए घर में जब देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था सोने के आभूषण व नकदी सभी के घरों से गायब थी पीड़ितों ने उक्त घटना की तहरीर थाना भुता पुलिस को दी पुलिस ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। एक ही रात्रि में तीन मकानों पर चोरों द्वारा नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने को लेकर गांव में दहशत व्याप्त हो गई है।