अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। चुर्क क्षेत्र के ग्राम सभा हरहुआ बिजरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेल रहे बच्चों में से एक बच्चे के ऊपर अचानक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा । मकान गिरने से मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।
जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से चुर्क क्षेत्र में लगातार बरसात हो रही है । आज सुबह जब हरहुआ बिजरी गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक सिद्धनाथ मिश्रा के घर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे गली में खेल रहे बच्चों में एक बच्चा राम पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 10 वर्ष की मलबे में दबने से मौत हो गई । जैसे गांव के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । और फिर काफी मशक्कत कर मलबे को हटाया, जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया ।आनन-फानन में गांव के लोगों द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे चुर्क चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच की जांच में जुट गई।