नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन। रावटसगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजा बलदेव दास बिडला सोन घाटी इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाजवादी पार्टी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रहे अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आदिवासियों को जमीन एवं शिक्षा के अधिकार के बारे में गंभीरता जताई उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आदिवासियों की उपेक्षा कर रही है न तो आदिवासियों की जमीन उनके नाम हुई और न ही मकान की व्यवस्था हो पाई उत्तम पटेल ने उभा कांड का भी जिक्र करते हुए आदिवासियों पर हुए अत्याचार की जिम्मेदार भाजपा को माना अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए आदिवासी भवन बनाया जाएगा जिसका खर्च समाजवादी पार्टी उठाएगी उन्होंने आदिवासी भवन बनाने के लिए 2500000 रुपए वहन करने की घोषणा की हैं।
इस मौके पर जिला के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, घोरावल रमेश दुबे, पूर्व मंत्री व्यास सिंह गौड़ ,अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह गौड़, ओबरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव, सपा नेता जयप्रकाश पाण्डेय ,अनिल यादव पापा के जिला अध्यक्ष विजय यादव सहित जिले के सभी सपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे लगातार हो रही बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं एवं जनता का उतसाह जबरदस्त रहा खचाखच भरा पंडाल पूरी बरसात शरीर पर झेलता रहा मगर कोई कार्यकर्ता या जनता टस से मस नहीं हुई।
अपने संबोधन में पूर्व घोरावल विधायक रमेश चंद्र दुबे ने गरीब आदिवासियों के लिए दिए जाने वाले चीनी व केरोसिन का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के समय आदिवासी भाई सरसों की तेल की बत्ती लगाकर प्रकाश कर रहे हैं सरकार द्वारा मिट्टी का तेल बंद कर देन से ₹200 किलो का सरसों का तेल आदिवासी भाई डिवरी जलाने में कर रहे हैं प्रदेश सरकार की इन क्यों जितनी भर्त्सना की जाए कम है