आनन्द कुमार (संवाददाता)
शक्तिनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियानाला निवासी एक 52 वर्षीय संविदा मजदूर बीते चार दिनों से लापता होने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया.रमेश यादव विंध्यनगर प्लांट मे संविदा मजदूर के पद पर कार्यरत था. बेटा अश्वनी यादव पुलिस को दी तहरीर मे बताया की बीते 5 अगस्त को पिता रमेश यादव ड्यूटी के लिए गया था वापस न आने पर परिजनों ने काफ़ी खोजबीन किया. जानकारी मे पता चला की कुछ साथियो के साथ 5 अगस्त को पार्टी मे खाना पीना हुआ उसके बाद न तो रमेश यादव घर पंहुचा न ड्यूटी.पुलिस बेटा अश्वनी यादव की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन मे जुट गयी है.पुलिस फिलहाल कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।