गौरव पाण्डेय (संवाददाता)
० जांच कर दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
फरीदपुर (बरेली) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं विद्यार्थियों से अध्यापकों द्वारा अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार का मामला सुर्खियों में होने पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद छात्र-छात्राओं को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और जो अतिरिक्त फीस वसूली गई है उसे छात्र-छात्राओं को वापस कराया जाएगा। छात्र छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा गाज गिरना तय है कार्यवाही से परेशान अध्यापकों में खलबली मच गई है।
बता दें विगत दिवस एसडीएम कॉलोनी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने संस्थान के अध्यापकों पर दो से तीन हजार रुपए अवैध वसूली का आरोप लगाया था । छात्र-छात्राओं द्वारा फीस की रसीद मांगी जाने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया था और रसीद भी नहीं दी। अध्यापकों की दबंगई की लिखित शिकायत छात्र छात्राओं ने तहसीलदार बीके चौधरी को देकर की थी। कालेज के प्रधानाचार्य अस्वस्थ होने के कारण अवकाश पर थे अध्यापकों ने उनकी अनुपस्थिति में छात्र छात्राओं के साथ जमकर फीस की अवैध वसूली की विरोध करने पर छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया। संस्थान के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह जब शनिवार को कार्यालय पहुंचे और पीड़ित छात्र छात्राओं को कार्यालय बुलाकर मामले की संपूर्ण जानकारी ली और बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी उन्होंने छात्र छात्राओं को अवैध वसूली रूपी शुल्क वापस कराने का भरोसा दिया स्वयं संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा मामले की जांच करने पर अध्यापकों में खलबली मची हुई है लेकिन वसूली और अभद्रता की दुधारी तलवार जांच में दोषी पाए जाने पर अध्यापकों की गर्दन पर लटक गई है ।