संजय केसरी / अर्जुन मौर्या (संवाददाता)
डाला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत स्थानीय चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी एमके ठाकुर ने हमराहियों के साथ मदनलाल पुत्र रेशम लाल उम्र 48 वर्ष, निवासी धौठा टोला स्वीपर बस्ती थाना चोपन को सेक्टर बी चौराहा से 10लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा में कारवाई किया गया।