आनंद कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र ।
● बभनी दम्पति हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
● गाँव के ही दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
● खेत में जानवर घुसने के मामूली विवाद में अभियुक्तों ने दिया घटना को अंजाम
● गत 1 अगस्त की रात आरोपियों ने फावड़े से वार कर दिया था घटना को अंजाम
● घटना के वक्त घर में सो रहे थे दम्पति
● हमलावरों ने आस-पास के घरों की कुंडी बंद कर दिया घटना को अंजाम
● हमले में पत्नी की घटना स्थल पर ही हो गयी थी मौत जबकि पति की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में हुई थी मृत्यु
● पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
● बभनी थाना क्षेत्र के सड़क टोले की घटना