गौरव पाण्डेय (संवाददाता)
फरीदपुर (बरेली) । जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा शर्मा के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ग्राम रामपुरिया पहुंची और वहां बने गोविंद बल्लभ पंत हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। और विद्यालय में पौधारोपण किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने मौजूद जनसमूह के बीच कहा की विद्यालय के विकास के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता होगी उसे शासन स्तर से पूरा कराया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवीन शर्मा एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा एडवोकेट, कुंवर महाराज सिंह दिनेश चंद्र शर्मा पुष्पेंद्र गुर्जर राकेश सारी सूरज पाल सिंह नन्हे लाल प्रधान मनोज शर्मा जगपाल सिंह राजेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।