एस प्रसाद (संवाददाता)
-महिला का प्रथम ऑपरेशन में जच्चा-बच्चा रहे दोनो स्वस्थ
म्योरपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ शिशिर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रथम सिजेरियन ऑपरेशन कर एफआरयू को क्रियाशील किया गया।आज सोमवार को सीएचसी में सर्जन डॉ जी.एस द्वारा ग्राम डढ़ीयरा निवासी सुषमा देवी पत्नी जिन्दलाल का ऑपरेशन में सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया जहां माँ व शिशु दोनो पूर्ण रूप से स्वस्थ है।नवजात का वजन 2290 ग्राम रहा।
ज्ञात हो कि सोनभद्र नीति आयोग द्वारा चयनित एक आकांक्षी जनपद जिसमे पिरामल स्वास्थ्य द्वारा तकनीकी दी जाती है सीएचसी म्योरपुर (एफआरयू) में सी-सेक्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास विगत कई महीनों से किया जा रहा था जो आज अधीक्षक डॉ शिशिर श्रीवास्तव ,बीपीएमयू,बिटीओ कुशल त्रिपाठी के अथक प्रयास एवं पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से शुभारम्भ हो गया।
इस दौरान डॉ जि.लाल(एनेस्थिक)तथा पीडियाट्रिशन फैज अहमद,डॉ राजीव रंजन व अन्य चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजुद रहे।