हरियाणा में मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत हुआ मतदान, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को
हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान हुआ।

delhi
6:56 PM, October 5, 2024
हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक 61.00% मतदान हुआ। अब चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
इसी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है । जहां इस बार सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है।



