UP News : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, दो की मौत, पांच घायल
रात सड़क से सटे घर के सामने चारपाई पर बैठे एक ही परिवार के सात लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। जिसमें मां-बेटी की मौत हो गयी जबकि पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा ।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
gorakhpur
12:26 PM, April 26, 2025
गोरखपुर । गुलरिहा इलाके के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में शुक्रवार की रात सड़क से सटे घर के सामने चारपाई पर बैठे एक ही परिवार के सात लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई। सूचना पर तत्काल सरहरी चौकी की पुलिस पहुंचकर सातों घायलों को एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया । जहां मां-बेटी की मौत हो गई जबकि पांच घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मृतिका की पहचान जन्नतुम निशा (44) और उनकी बेटी झीना (16) के रूप में हुई। घायलों में राबिया खातून (23), निहाल (05), जुबेर (17) और सुबराती (16) का नाम शामिल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में शुक्रवार की रात खाना खाकर घर के सामने एक ही परिवार के सात लोग चारपाई पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी भटहट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सड़क से अनियंत्रित होकर चारपाई पर बैठे लोगों पर चढ़ गई। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। कार सवार चार युवक गाड़ी छोड़कर भागने लगे। आस-पास के लोगों ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि भटहट से शादी में जाने के लिए निकला था। वह फोटोग्राफर है। वहीं कार में शराब की बोतलें व गिलास मिले हैं, ऐसा माना जा रहा है कि कार में सभी शराब पी रहे थे। घटना के बाद गांव के सैकड़ों लोग जुट गए।
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



