जनपद न्यूज ब्यूरो

सोनभद्र । दीपावली के दिन मोटकी पहाड़ी पर मेले के दौरान हुयी मारपीट गाली गलौच के मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र बिहारी लाल ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि विगत दीपावली के दिन मैं अपने परिवार के साथ मोटकी पहाड़ी पर लगे मेले में घूमने बाइक से गया था मैने अपनी बाइक पार्किग स्थल से दो सौ मीटर दूर खड़ी कर दी व शाम साढ़े चार बजे जब मेला घूम कर मैं और मेरा परिवार वापस बाइक के पास आया तभी सुधीर पांडेय पुत्र देवनंदन पांडेय निवासी नधिरा व भोला गुप्ता पुत्र रामजन्म के साथ 10 से 12 अज्ञात लोग हमारे पास आए और हमे जाति सूचक भदी भदी गालियां देते हुए हमें जान से मारने की नीयत से हाथ मे लिए लाठी से मेरे को मारने लगे जब मेरी बहन व पत्नी मुझको बचाने आये तो उनको भी उन लोगो ने मारा पीटा।सुधीर पांडेय के मारने से मेरा सर फट गया तथा मेरी लड़की वैशाली जिसकी उम्र करीब साढ़े पांच वर्ष है उसको उठा कर झाड़ियों में फेंक दिया तभी मौके पर बहुत लोग आए लेकिन उन लोगो के डर के मारे किसी ने मेरी मदद नही की साथ ही उन लोगो ने हमे धमकी दी कि अगर थाने जाओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे हम लोग अपने गांव जाकर चोट का दवा इलाज करा कर बीजपुर थाने में मामले की सूचना दी लेकिन पुलिस द्वारा कुछ नही किया गया और न ही मेरी रिपोर्ट लिखी गयी तहरीर मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरकत में आ गए और बीजपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दे दिया।पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने सुधीर पांडेय, भोला गुप्ता सहित 10/12 अज्ञात लोगों पर एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की छानबीन चल रही है।

