पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

कोन (सोनभद्र) । इनदिनों सरकार द्वारा बिजली बील बकायादारों को राहत देते हुये एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकाया बील मे छुट का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने को लेकर विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी इनदिनों गांव गांव मे कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को ओटीएस की जानकारी देते हुये इसका लाभ उठाने का अपील करते देखे जा रहे है। मंगलवार को अवर अभियंता रामलाल ने अपने टीम के साथ देवाटन मे कैम्प लगाकर सात लोगों का ओटीएस जमा कराये, जेई ने बताया की अभियान के तहत 22 नवम्बर को कोन मे व 23 नवम्बर को रामगढ़ मे कैम्प लगाया जायेगा जिसमे बिजली बील संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा जो भी समय से बकाया जमा नहीं करने वाले बढे बकायादारों का कनेक्शन विछेदन भी अभियान चलाकर किया जायेगा, सभी बकायादारों को अपील करते हुये ओटीएस का लाभ उठाने हेतू जागरूक किया इस मौके पर विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

