अवधेश पटेल/अखिलेश सिंह (संवाददाता)

वैनी (संवाददाता) । मांची थाना क्षेत्र स्थित झरिया घाटी कठोता बन्धा के समीप की घटना मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन मजदूरों को गम्भीर चोट लगी है। और दर्जनों मजदूरों को सामान्य चोट आई है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को मांची थाना क्षेत्र स्थित लोढ़ा गांव थाना क्षेत्र मांची से नीजी ट्रैक्टर से धान की कटाई कराने हेतु मजदूरों को लेकर पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कोटास गांव में जा रहा था कि अचानक करीब शाम चार पांच बजे के बीच में कठोता बन्धा के समीप बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया।
जहां पर 26 वर्षीय अंकेश अगरिया पुत्र मोहन अगरिया निवासी ग्राम लोढ़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मृतक का भाई 28 वर्षीय श्याम लाल अगरिया पुत्र मोहन अगरिया गम्भीर रूप से घायल हो गए। गम्भीर घायल में 26 वर्षीय बासमती अगरिया पत्नी संजय अगरिया भी शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों मजदूरों को सामान्य चोट आई है। मौके पर पहुंची पन्नूगंज थाना पुलिस ने
सभी घायलों का इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा में भर्ती कराया है जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घटना स्थल पर पन्नूगंज थाना प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्या अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

