आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
मो0नं0 – 7007444590


सोनभद्र । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर (काशीराम के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी जनपदों में ‘स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते’ नारे के साथ “दलित गौरव संवाद” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राबर्ट्सगंज विधानसभा अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ0 क्रांति कुमार से मिलकर उनसे “दलित अधिकार मांग पत्र” भरवारा गया। इस दौरान डॉ0 क्रांति कुमार ने कहा कि शिक्षा सुधार के तहत दलितों को उनका अधिकार मिलने चाहिए ताकि उनकी रुचि उसमें और ज्यादा बढ़े, उच्च शिक्षा सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने जाना चाहिए, दलित समुदाय के लोगों को समय पर स्कॉलरशिप मिल जाना चाहिए ताकि गरीब दलित बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत ना सके। रिजर्वेशन पर आधारित सरकारी संस्थानों में नौकरियों में भर्तियां होनी चाहिए ताकि समाज के लोग भी वहां अत्यधिक मात्रा में पहुंचे और उनका विकास हो सके। आर्थिक एवं सामाजिक सुधार हेतु समय-समय पर प्रभावशाली जरूर उठाने चाहिए।

वहीं आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में वह कांग्रेसीजन दलित गौरव संवाद कर रहे हैं। इस संवाद के माध्यम से लगातार दलित समाज में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं।

इस दौरान ओमप्रकाश भारती, सूरज कुमार भी मौजूद रहे।

