विनोद धर (संवाददाता)

सोनभद्र |प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 दिनांक 26 नवंबर 2023 को जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप कराया जा रहा है जिसमें उम्र सीमा 30 साल से लेकर 80 साल तक होगी इस खेल का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रार्बटसगंज में होना सुनिश्चित है। यह प्रतियोगिता पूर्णतया निःशुल्क होगी। इसमें रुचि रखने वाले जिले के सभी एथलीट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना पंजीकरण दिए गये मोबाइल (8810787797, 9151412845) नंबर पर व्हाट्सएप या वार्ता द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ी को आधार कार्ड, हाई स्कूल के अंक पत्र की छाया प्रति लाना नितांत आवश्यक है। इस आशय की जानकारी जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सोनभद्र के सचिव संजय सिंह ने दी।


