मंटू शर्मा (संवाददाता)

डाला (सोनभद्र) । नगर पंचायत डाला बाजार के छठ घाट स्थित कुर्दहवा नाला में डाला नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई और साथ में बीच बचाव करने वाले सपा नेता के साथ कुछ युवकों ने झगड़ा कर उन पर हमला करते हुए गहरे पानी में ढकेल दिया गया। जिसके कारण छठ घाट पर हडकंप मच गया। घटना रविवार की देर रात का बताया जा रहा है।पिड़ितो ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस को दिये तहरीर के बात डाला नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई विनय कुमार ने बताया कि रविवार रात लगभग नौ बजे वे और उनके साथ सपा नेता पारस यादव कुर्दहवा नाला छठ घाट पर चाय स्टॉल के पास खड़े होकर देख रेखकर रहे थे, उसी दौरा डाला निवासी तीन लोग वहां आए और उन्हें नाले के पास बुलाकर झगड़ा, मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दो के साथ गाली गलौज देते हुए उन्हें पानी में ढकेल दिया गया और वह पानी में गिर गया ।जिस वाक्या को देख छठ घाट पर मौजूद पारस यादव ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो उन लोगो ने पारस का भी कालर पकड़ कर बदसलूकी करते हुए पानी में ढकेल कर पानी में ले जाया गया। जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने विनय व पारस को पानी से बाहर निकाला गया। वहीं पीड़ितो ने इसकी सूचना डाला पुलिस को दी गई और सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला चौकी के सिपाहियों ने मामला शांत करवाया। विनय कुमार गोड़ ने बताया कि पुलिस को घटना से सम्बंधित तहरीर डाला चौकी इंचार्ज के नाम चौकी में दिया गया था, लेकिन तहरीर दिए जाने के बाद भी अभी कोई कार्रवाही नहीं हुई है।
इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में डाला चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वे मामले का जाँच पड़ताल कर जल्द रिपोर्ट दे। जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

