धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
-उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ हुई छठ महाव्रत की पूर्णाहुति

विंढमगंज(सोनभद्र)।सोमवार को प्रातः काल की बेला में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के चौथे दिन महिलाएं सूर्य की लालिमा देखते ही जलाशयों के किनारे पहुंच खष्ठी छठ ब्रत का अर्घ देकर अपना महाब्रत पूरा किया। कठिन ब्रत करने वाली महिलाएं अपनी अपनी मन्नत के अनुसार दण्डवत करते हुए भी छठ घाटों तक पहुंचीं तो कुछ महिलाएं अपने सर पर दौऊरा, सूपा लेकर छठी मइया की गीत गाते हुए छठ घाटों पर पहुँची और पूरी रात जलाशयों,नदियों के तट पर अपनी अपनी बनाई हुई बेदी के सामने बैठकर महिलाएं छठ गीतों से झूमते रहे।

आज सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ महापर्व पूर्ण हुई।क्षेत्र के पतरिहा स्थित जलाशय, ठेमा नदी, कनहर नदी, छठ घाटों पर महिलाओं की तांता लगा रहा। छठ घाटों तक पहुँचने वाली सड़को को बेहतर ढंग से साफ सफाई के साथ विद्युत झालरों से सजाया गया था जो लोगों के लिए आक्रमण का केंद्र बना रहा। ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल स्वयं व्रतियों समेत सभी श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे रहे।

इस मौके पर सूरज कन्नौजिया,उत्कर्षमणि,सुमित कन्नौजिया, संजीव कन्नौजीय, शिव नारायण शर्मा, मिथिलेश समेत सभी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लोग जुटे रहे।