रमेश(संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र।पेड़ पौधों का मानव जीवन से सीधा सम्बन्ध होता हैं, क्योंकि मानव जीवन के लिए आक्सीजन गैस ही प्राण वायु गैस कहलाती हैं और मनुष्य को आक्सीजन के लिए पेड़ पौधों पर ही निर्भर रहना पड़ता हैं। पौधों में नीम, पीपल, बरगद ऐसे पेड़ होते हैं जो 24 घंटे आक्सीजन गैस देते हैं, इसलिए मानव जीवन के लिए ये महत्वपूर्ण पौधे हैं। उक्त बातें रविवार को दुद्धी ब्लॉक के टेढ़ा गाँव के छठ घाट पर बरगद के पौधे लगाने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दिन बरगद का पौधा लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत टेढ़ा के कनहर नदी छठ घाट पर करीब 5-6 दशकों से छठ पूजा का आयोजन होते आ रहा हैं। शुरुआत में 4-5 महिलाएं ही छठ व्रत करती थी, मगर आज छठ व्रत करने वाली महिलाओं की संख्या 300 करीब पहुंच गया हैं।
बता दें कि छठ पूजा के अवसर पर गाँव के युवाओं ने पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव के समक्ष बरगद का पौधा लगाने का प्रस्ताव रखा, इसके बाद उनके हाथों से सामूहिक रूप से बरगद का पौधा छठ घाट पर लगाया गया। बरगद का पौधा ग्रामीणों की अनुरोध पर बघाडू रेंजर विष्णु गुप्ता ने उपलब्ध करवाया और अपने रेंज से शुभकामनाओं सहित बरगद का पौधा गाँव भेजवाया जहाँ पूर्व प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने बरगद का पौधा लगाया।इस दौरान बृज किशोर यादव, उमेश यादव, रमेश यादव, लवकुश यादव,अखिलेश यादव, विकास यादव, ओमप्रकाश यादव,अवधेश, राजेश, दिनेश, नंदकिशोर सहित अन्य मौजूद रहे।