आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
मो0नं0 – 7007444590


सोनभद्र । क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार से क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया। सभी लीग मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन से लोगों को पूरा भरोसा था कि एक बार फिर वनडे क्रिकेट में भारत विश्वविजेता बनेगा लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की जीत को लेकर आश्वस्त लोगों को करारा झटका लगा। वहीं सोनाँचलवासियों के जश्न मनाने की तैयारियों पर पानी फिर गया, आतिशबाजी की तैयारियां भी धरी रह गईं।

रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम की सधी शुरुआत ने लोगों का दिल जीत लिया था। रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने लोगों का काफी उत्साह बढ़ाया था। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने से लोगों ने टीवी व मोबाइल बंद कर दिया। हालांकि, बीच में खिलाड़ियों ने पारी संभाली और 240 रनों का स्कोर दिया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्दी झटक लिए तो क्रिकेट प्रेमियों को जीत की उम्मीद बंधी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। हर बाल पर नजर गड़ाए सोनाँचलवासी गमजदा हो गए। कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखा जा रहा था, एलसीडी व एलईडी का भी इंतजाम किया गया था। आतिशबाजी छुड़ाने की तैयारी थी, लेकिन सब पर पानी फिर गया, फैंस की आंखों में आंसू और गम दिखाई दिया। कई क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि उन्होंने आतिशबाजी का इंतजाम कर रखा था, लेकिन इस शिकस्त ने सभी को मायूस कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स-
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कोई मीम्स वायरल कर रहा है तो कोई अन्य तरीके से खिंचाई कर रहा है। लोगों ने रोने वाली एमोजी के साथ पीड़ा व्यक्त की। वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने ने इसे खेल मात्र करार देते हुए हार से निराश नहीं होना चाहिए।


जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर देखा प्रसारण-
बीस साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का विश्वकप फाइनल मैच देखने के लिए जिले के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह दिखा। भारत को तीसरी बार विश्वविजेता बनाने को लेकर रविवार सुबह से ही प्रार्थना व दुआओं का दौर शुरू हो गया था। भारतीय टीम की जीत के लिए जगह-जगह हवन-पूजन किए गए थे। जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर मैच के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जहाँ हिन्दू क्रिकेट प्रेमियों ने मंदिरों और घरों में हवन पूजन कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना किया था, वहीं मुस्लिम फैंस ने भी मस्जिद में नमाज पढ़कर भारत के जीत की दुआ मांगी थी।

और पढ़ें –
• Sonbhadra News : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी परिवार की खुशहाली
• Varanasi News : काशी के तालाबों से निकला वाटर चेस्टनट अब दुबई के बाजार में धूम मचाएगा
• Sonbhadra News : धान का थ्रेसिंग करते समय किशोर 11 हजार हाई वोल्टेज तार में सटा, मौत