आर0/के0 (संवाददाता)

सागोबांध (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के फरि पान में आज रविवार को सागोबांध निवासी कुंजय कुमार यादव पुत्र चन्द्र मोल यादव उम्र करीब 18 वर्ष की धान की ट्रैक्टर से थ्रेसिंग करते समय बिजली की तार के चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि किशोर पांच माह से ट्रैक्टर चलाता था ।रोज की भांति आज सुबह करीब 10 बजे सागो बांध गाँव के ही ट्रैक्टर मालिक अनिल प्रजापति , कुंजय कुमार यादव के घर पहुंचे तथा गाड़ी चलाने के लिए साथ में ले गये। ट्रैक्टर धान थ्रेसिंग के लिए फरीपान राम आशिष घर के सामने सीसी रोड़ पर धान थ्रेसिंग का कार्य शुरू किया। थ्रेसिंग शुरुआत होने पर पुआल हटाने के लिए कुंजय कुमार यादव ज्यों ही पुआल पर चढ़ा, कम ऊंचाई पर लटक रहे 11हजार वोल्टेज की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह झुलस गया। देख कर आसपास के लोगों ने शोर मचाया ।शोर सुन कर आसपास के ग्रामीणों ने पहुचकर तार से अलग किया तथा स्वजनों को इसकी जानकारी दी, सूचना मिलते ही स्वजन तुरंत म्योरपुर सीएचसी ले गये जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर मेमो पुलिस को दे दी। मृतक कुंजय कुमार यादव अपने पिता के बड़ा लडका था माँ लालती देवी बार बार बेहोश हो रही थी। पिता चंद्र मोल बेसुध पडे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक स्वजन पोस्टमार्टम कराने की चर्चा कर रहे थे। गांव में कई जगहों पर 11हजार हाई वोल्टेज तार ऐसे लटका है जैसे कोई कपड़ा सुखाने के लिए तार लटकाया हो देखकर महसूस नहीं होता है कि इसमें खतरनाक 11 हजार वोल्टेज बिजली प्रवाहित हो रही है।जर्जर तार से क्षेत्र में लगातार मौत हो रही है। बभनी क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से ग्रामीणों द्वारा जर्जर तार को बदलने की लगातार मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऊपर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

