घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
■ पूरे छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था
■ नगर पंचायत द्वारा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच का दिखाया गया सीधा प्रसारण

चोपन (सोनभद्र) । पुत्र प्राप्ति, समृद्धि एवं मंगलकामना के पर्व छठ पर रविवार की शाम छठ घाट पर सूर्य देव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अर्घ्य दिया गया। सोन नदी के तट पर छठ पूजा का विशेष माहौल रहा। छठ घाट पर दोपहर से ही छठव्रतियोंं एवं दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो चार बजते बजते पूरा छठ घाट खचाखच भर गया।बड़ी संख्या में छठव्रती अपने पूरे परिवार संग गाजे-बाजे के साथ छठघाट पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्ध्य दिये । शाम को पूरे विधि-विधान से सूर्य देव की आराधना की गई। छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य एवं छठमाता की आराधना की। इस दौरान आतिशबाजियां और गाजे-बाजे से माहौल रंगीन रहा। पूरे छठ घाट को आकर्षक लाइट एवं झालरों से सजाया गया था सेल्फी प्वाइंट पर लोगों का फोटो शूट करने का एक अलग ही छटा बिखेर रहा था छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत द्वारा छठ घाट पर व्यापक इंतजाम किए गए थे। न सिर्फ काफी फोर्स सुरक्षा के लिए लगी थी, बल्कि घाट पर स्नान के बाद महिलाओं को दूसरे वस्त्र बदलने के लिए यहां लगभग एक दर्जन चेजिंग रूम भी बनवाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए मेन रोड से लेकर नदी तट तक पथ प्रकाश की व्यवस्था भी व्यापक रूप से कराई गई थी। चेयरमैन उस्मान अली स्वयं व्यवस्था का संचालन करते दिखे। लोगों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण भी नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं को दिखाया गया जो अपने आप में एक अलग ही आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि में रूकने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पंचायत द्वारा भोजन के साथ ही गद्दे का भी व्यवस्था किया गया था बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस अवसर पर छठ घाट पहुंचे। जिससे छठ घाट पर भीड़ बिते वर्षों की भांति इस वर्ष कुछ ज्यादा ही दिखी। सायं तीन बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया था जहां बनारस की प्रसिद्ध भजन गायिका रिया राज की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन की शानदार प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया । सोमवार को तड़के उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा इस दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का कठिन व्रत का समापन हो जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ जगह जगह तैनात रहे ।

हर साल की भांति सिंदुरिया गांव में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । सिंदुरिया पुल के नीचे भारी संख्या में ब्रती महिलाएं इक्कठा होकर लोकगीत के साथ मन्नतें मांगती रहीं । ग्राम प्रधान के द्वारा महिलाओं के रुकने व ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी । चोपन पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । इस मौके पर सिंदुरिया ग्राम प्रधान राम नगीना, पूर्व प्रधान रामनारायण पांडेय, विवेक कुमार पांडेय, आशीष पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, रामसूरत पटेल, राजेंद्र चेरो, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

