पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया के टोला चिवटहिया निवासी भगवान दास उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र इद्रजीत यादव की शव शनिवार को घर से कुछ ही दुरी पर चिवटहिया नाला मे संदिग्ध परिस्थिति मे शव मिलने से हडकंप मच गया।जानकारी होते ही कोन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भगवान दास घर से शुक्रवार की सांय ही अपने खेत देखने नाले के तरफ गया था कि अचानक मिर्गी आने से नाले मे भरा पानी मे गिर गया जिसमें डुबने से मौत हो गयीं, बहुत रात तक घर वापस नहीं लौटने से घरवाले खोजबीन करते रहे जिसकी शव सुबह चिवटहिया नाले मे भरा पानी मे मिला जिसकी सुचना घरवालों ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू दुध्दी भेज दिया गया है।इस संबध मे प्रभारी थानाध्यक्ष एसएसआई रविन्द्र प्रसाद ने बताया भगवान दास को मिर्गी आने कि बिमारी थी,अचानक मिर्गी आने से पानी मे डुबकर मौत होने कि सूचना पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

