अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)

रामगढ़ (सोनभद्र)। पन्नूगंज एवं मांची पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों
तस्लीम खां पुत्र हमीद खान निवासी पडरवा थाना राजगढ़ जनपद सोनभद्र को रोडवेज बस स्टैंड रावर्ट्सगंज से एवं अभियुक्त रामबृक्ष बिंद पुत्र सच्चू बिंद निवासी जिगना कालोनी थाना चांद भभूआ बिहार को बढ़ौली चौराहा राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया उक्त अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज केदारनाथ मौर्य , थाना अध्यक्ष माची राम दरस राम , हेड कांस्टेबल कपिल देव यादव, अनिलेश सिंह, राधे, गोविंद सिंह, पंकज यादव, फिरोज अहमद, राजेश सिंह, आलोक पाण्डेय, महताब अहमद, मौजूद रहे ।

