
सोनभद्र । थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अवैध तरीके से वाहनो को पास कराने वाले गैंग के एक नफर अभियुक्त (पासर) को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर को खनन विभाग के द्वारा दिये गये रिपोर्ट के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-665/23 धारा 379,419,420,467,468,471 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान 32 अभियुक्त (पासर) प्रकाश में आये थे जिसमें से शुक्रवार को समय करीब 7.10 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वीर लोरिक पत्थक मारकुण्डी घाटी के पास राबर्ट्सगंज से उक्त अपराध मे संलिप्त/वांछित अभियुक्त विजय पाठक (35) पुत्र सत्यधारी पाठक उर्फ मुन्ना पाठक निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन को एक बिना कागजात की बोलेरो के साथ धरदबोचा तथा तलाशी ली गयी तो एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल ओप्पो बरामद हुआ, वाहन बोलेरो संख्या-UP 66 W 1180 को 207 MV Act में सीज किया गया । अभियुक्त विजय पाठक उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।

