आनंद चौबे/नीरज सिंह (संवाददाता)

सोनभद्र/सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में वाराणसी से शक्तिनगर जा रही डबल स्टोरी प्राइवेट बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ पलट गई । घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया, लोग भाग कर बस के पास पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया । बाद में सूचना पर चोपन पुलिस भी पहुंच गई और सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया । अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि बस में से सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है जिसमें एक दर्जन लोगों को चोटें लगी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि घटना में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक व खलासी फरार हैं ।

घायलों की सूची –
1- तसलिव अंसारी निवासी रमना थाना गढ़वा उर्म 52
2-खुसबू निवासी दुद्धी उर्म 23 वर्ष
3-लालचंद्र यादव निवासी फफ़रा कुंड थाना ओबरा
4-फेकू राम शर्मा (67) निवासी विकास नगर
5-उपेंद्र (34) निवासी पिपरा कुंड
6- अलवरी बेगम (40) निवासी रानीताली
7-सोनमती (12) निवासी डाला
8-आशु (7) निवासी दुद्धी
9-इकराम अहमद (9) निवासी म्योरपुर
10-नसिरुनिशा (55) निवासी म्योरपुर
11-पूजा (23) निवासी कोटा चोपन
12- श्री देवी (30) निवासी सराय मोहन सारनाथ वाराणसी
13-रागिनी (10) निवासी सराय मोहन
14- लकी (7)
15- वीरेंद्र कुमार (40) निवासी कचार पन्नूगंज
16-कृष्ण कुमार (45) निवासी किचार पन्नूगंज
