नीरज सिंह (संवाददाता)

सलखन (सोनभद्र) । गुरमा वन क्षेत्र के अंतर्गत शिल्पी और कोरट मे बालू के अवैध खनन का धंधा लंबे समय से चल रहा था डीएफओ मिर्जापुर के दिशा निर्देश पर चल रही कार्यवाही में आज रात्रिको समय 02:15 Am पर कोरट से अवैध बालू के लोड होने की सूचना प्राप्त होने पर गुर्मा रेंज के आधिकारी/कर्मचारीयो द्वारा छापेमारी की गई। कार्यवाहीके दौरान अवैधबालू लोड करके भागते हुए एक टीपर को पकड़ा गया। उक्त टीपर को अभिरक्षा लेकर गुर्मा रेंज सोनभद्र के परिसर में खड़ाकर दिया गया। उक्त प्रकरण में भरतीय वन आधिनियम 1927 व वन्य जीव सरंक्षण आधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में वन अपराध दर्ज़ किया गया। बताते चलें कि इसी क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम करने गए वन क्षेत्राधिकार गुरमा के बाइक पर खनन करताओ ने कुछ समय पहले ट्रैक्टर चढ़ा दिया था तभी से वन विभाग की टीम इस क्षेत्र पर नजर रखे हुई थी और वन विभाग में उपवन क्षेत्राधिकार अवधेश सिंह के दिशा निर्देश में गठित टीम ने सफलता प्राप्त की जिससे अवैध खनन करताओ में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर रेंज के अंतर्गत अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा उपरोक्त कार्यवाही में पवन सचान क्षेत्रीय वन अधिकारी गुर्मा, योगेश कुमार सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, अवधेश सिंह वन दारोगा, ऋषिपाल सिंह वन्य जीव रक्षक व आनन्द कुमारवन रक्षक सम्मिलित रहे ।
