
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात दे दी है । दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के सामने गलत साबित हुआ । ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर में मात्र 212 रन ही बना सकी । साउथ अफ्रीका के लिए विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली ।ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके । जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट हासिल किए । साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में बिखर गई और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही ।
ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग की बात करें तो पहले विकेट के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के बीच 60 रनों की पार्टनरशिप हुई । मगर फिर बैक टू बैक 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाए. पहले डेविड वॉर्नर 29(18) पर आउट हुए और मिचेल मार्श शून्य पर चलते बने । ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली । स्टीव स्मिथ 30(62) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. मार्नस लाबुशेन 18 पर, तो ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार हुए । जोश इंगलिस 28 पर आउट हुए. आखिर में मिचेल स्टार्क 16(38) और पैट कमिंस 10(10) अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार लेकर गए और 3 विकेट से जीत दिलाई ।