कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा (सोनभद्र) । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शारदा मंदिर के समीप बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित पहाड़ी पर गुरुवार की शाम एक वृद्ध का सर कटा शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव का पता तब चला जब शव की बदबू से आसपास के लोग परेशान दिखे। लोगों ने सड़क किनारे स्थित पहाड़ी पर चढ़कर देखा तो वहां एक व्यक्ति की सर कटा लाश दिखा।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
इस दौरान मृतक के पुत्र रामलाल को किसी ने सूचना दी। मौके पर पहुचे मृतक के पुत्र रामलाल ने शव की शिनाख्त 60 वर्षीय अमर गौड़ निवासी बघमनवा कोतवाली ओबरा के रूप में की गई। मृतक के पुत्र ने बताया कि बीते 12 नवंबर दीपावली की शाम लगभग पाँच बजे से ही उसके पिता लापता थे। बताया कि काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कहि पता नहीं चला। थक हारकर गुरुवार की सुबह मृतक के पुत्र ने पिता की गुमशुदगी की खबर ओबरा थाने में दिया। वही शाम लगभग चार बजे उक्त लापता व्यक्ति का शव बरामद हो गया। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शव देखने मे दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव का सर कटा हुआ है। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शारदा मंदिर के पास बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के सड़क किनारे एक डेड बॉडी मिली है। जिसकी पहचान अमर प्रसाद गोंड के रूप में हुई है। जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास है। गुरुवार को उसके संबंध में ओबरा थाना में गुमसुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सर काटने की घटना से एडिशनल एसपी ने साफ इनकार किया और कहा कि सर को किसी जानवर द्वारा खा लिया गया है सर काटा नहीं गया है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।