मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय एनटीपीसी रिंहद के आवासीय परिसर में वर्षों पुराने बने एक कच्चे मकान पर मजिस्ट्रेट की तैनाती में गुरुवार को बुल्डोजर चला कर जमींदोज करा दिया गया। नायब तहसीलदार दुद्धि ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन सोनभद्र की अदालत में लंबे समय तक चले केस में दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद आए एनटीपीसी के पक्ष में निर्णय के पश्चात उपजिलाधिकारी दुद्धि के आदेश पर बुल्डोजर चला कर जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है।गौरतलब हो कि चतुरानन्द जायसवाल का यह पुस्तैनी मकान था इसी मकान में जायसवाल परिवार वर्षो पहले निवास करता था एनटीपीसी की प्रथम यूनिट स्थापना के समय यह मकान कालोनी के आवासीय परिसर में आ गया था। उस समय मुआवजे के विवाद में चतुरानन्द ने सोनभद्र न्यायालय में एनटीपीसी पर केस किया था।भारी सुरक्षा के बीच सीआईएसएफ जवानों सहित पुलिस की तैनाती में बुल्डोजर की कार्रवाई की गयी।

