
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली सुरंग में बड़ा हादसा हुआ है । इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अधिकारियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है । मुख्यमंत्री के बाद आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने स्थलीय निरीक्षण करके राहत बचाव के जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कल शाम या 15 नवम्बर की सुबह तक निकाल लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन व खाने की सामाग्री भेजी गई है ।इधर भारत सरकार का उपक्रम कार्यदायी संस्था NHIDCL के अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया और कहा कि जल्द ही सुरंग में फंसे सभी को निकाल लिया जायेगा ।