
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी सभा को संबोधित किया । पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की निंदा करते हुए जमकर निशाना साधा । उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि INDIA अलायंस के नेता ने विधानसभा के भीतर जिस तरह की बातें की वह अशोभनीय है । वहां माताएं, बहनें मौजूद थीं । कोई कल्पना नहीं कर सकता कि सदन में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है । ऐसी भद्दी बातें कीं उनको कोई शर्म नहीं है ।
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी। हम विकास कर इसे लौटाएंगे। यह एक लक्ष्य को लेकर है। उन्होंने कहा कि एमपी में आज डबल इंजन की सरकार है। दूसरी तरफ डबल डैंजर लोग हैं। यहां की बीजेपी सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हर योजना में रोड़े अटकाती है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद एमपी की सरकार ने असल तेजी पकड़ी है। एमपी की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां के लोगों की कमाई तेजी से बढ़ रही है। बीजेपी की सरकार यहां बहुत आवश्यक है।
बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन से जुड़े मुद्दे पर बयान देने के बाद बीजेपी उन पर लगातार हमलावर दिख रही है. गुना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश के इस बयान वाले मुद्दे पर भी टिप्पणी की. पीएम ने कहा, “नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए. नीतीश ने दुनिया में देश की बेजती कराई है. उन्होंने विधानसभा में देश की माताओं बहनों का अपमान किया है. इंडिया गठबंधन नेता चुप क्यों हैं ?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमले बोले, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य के लिए सोचने की क्षमता नहीं बची है । वह आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढ़ियों के लिए ।बीजेपी की योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बहनों को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है ।