
देर रात 11 बजकर 32 पर आए भूकंप ने नेपाल राष्ट्र के जाजरकोट एवं रुकुम जिले में भयंकर तबाही मचाई है भूकंप के तेज झटके की वजह से 300 से अधिक घर जमीदोज हो गए हैं ।
इस भयावह घटना में अब तक 158 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि तमाम लोग अभी मलबे से निकल जा रहे हैं जबकि 800 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं ।
इस घटना के बाद जाजरकोट एवं रुकुम जिले के आसपास के अस्पतालों में जगह न होने की वजह से अब घायलों अब नेपालगंज के मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया जा रहा है ।
भुलम्प की तीव्रता 6.4 होने की वजह से सैकड़ों इमारतों में बड़ी बड़ी दरारें बन गयी हैं नेपाली सेना मलबे में दबे लोगो को निकालने में जुटी हुई है ।