
नोएडा । दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ज़िला प्रशासन चिंतित है, AQI लेवल 400 के पार पहुँच गया है जो की बहुत हानिकारक है, ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है, गगन चूमती इमारत प्रदूषण के कारण धुंधली दिखाई दे रही है । दिल्ली एनसीआर की की हवा बच्चो और बुज़ुग के लिये बहुत ही हानिकारक है, ग्रैप 3के उल्लंघन करने वालों ख़िलाफ़ नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग की तरफ़ से जुर्मान की कार्रवाई की जा रही है ।
फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा की क्वालिटी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश के 234 शहरों की एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है।जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को देश में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहे । सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है लेकिन अगले तीन दिनों तक यहां की हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी । जिसके चलते माना जा रहा है कि लोगों को फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है । प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते एक या दो दिनों में ग्रेप के चौथे चरण के प्रतिबंध भी लागू किए जा सकते हैं।