
नेपाल में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बजकर 51 मिनट पर बाजहांग जिले में यह भूकंप आया। अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का असर समूचे उत्तर भारत में भी महसूस किया गया है। भूकंप आने के लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के पश्चिमी इलाके में था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं। इन वीडियो में घरों और दफ्तरों में लगे पंखे हिलते हुए देखे जा सकते हैं। उधर, एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से भाग खड़े हुए। बता दें कि पिछले 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।