आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
मो0नं0 – 7007444590


सोनभद्र । आज अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मिशन शक्ति/शक्ति दीदी/एंटी रोमियो अभियान के संबंध में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में जनपद के थानों के एंटीरोमियों प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी व शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीमों को बताया गया कि सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के तहत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले प्रमुख कस्बों/बाजारों, स्कूल/कालेजों, कोचिंग संस्थानों व बैंकों के आस-पास निरन्तर भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने हेतु, महिलाओं से सम्बन्धित होने वाले अपराधों के बारे में अपने बीट क्षेत्र में जागरूक करने व छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित कर जागरूक करने तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह सहित जनपद के समस्त एंटीरोमियों प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी तथा समस्त थानों की एंटी रोमियों/महिला बीट आरक्षी मौजूद रहीं ।

और पढ़ें –
• Sonbhadra News : ‘World Heart Day’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
• Sonbhadra News : कार्यकर्ता सम्मेलन में ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, कहा – उनसे बड़ा नक्सली कौन?
• Shahajahapur News: ढाई करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ सहित सात अभियुक्त गिरफ्तार