
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नतीजन, भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी । चौथे ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ 8(12) रन पर पवेलियन लौट गए। मगर, इसके बाद जो हुआ उसने मैच का रुख ही पलट दिया। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच 200 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। श्रेयस अय्यर 105(90) रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए, तो वहीं शुभमन गिल ने 104(97) शतक लगाकर पवेलियन लौटे । इस तरह इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर भारत को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया. ईशान किशन 31 रन पर, वहीं कप्तान केएल राहल 52 रन पर आउट हुए ।
सूर्यकुमार यादव ने 72 (37) रनों की रोमांचक पारी खेली । इस दौरान उन्होंने 43वें ओवर में कैमरॉन ग्रीन के खिलाफ बैक टू बैक 4 छक्के लगाकर शमां बांध दिया. दूसरी छोर से रवींद्र जडेजा 13(9) रन पर नाबाद लौटे. इस तरह भारतीय टीम ने 399/5 का स्कोर खड़ा किया था।
बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कृष्णा ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (09) और इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ (00) को आउट करके उसका शीर्ष क्रम झकझोर दिया । बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नए लक्ष्य के सामने बाकी बचे 24 ओवर में 261 रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद अश्विन की फिरकी का जादू चला । उन्होंने मार्नस लाबुशेन (27) को बोल्ड करने के बाद वार्नर और जोश इंग्लिश (06) को अपने एक ओवर में पगबाधा आउट किया ।
उनके साथी स्पिनर जडेजा ने एलेक्स कैरी (14) को बोल्ड किया जबकि ग्रीन (19) रन आउट हो गए जिससे ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई।
एबॉट और हेजलवुड ने नौवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके हार का अंतर कम किया । एबॉट ने इस बीच अश्विन पर छक्का जड़कर अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।