आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
मो0नं0 – 7007444590


सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों चतरा एवं ककराही तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों म्योरपुर, दुद्धी, बभनी, घोरावल, कर्मा, शाहगंज, चोपन, कोन, मधुपुर एवं नगवां पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। समस्त प्रा0स्वा0 केन्द्रों पर भी वहां के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवायें प्रदान की गयीं। इन समस्त ब्लाक स्तरीय इकाईयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्रदान की गयी जिसमें सामु० स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी, सोनभद्र पर मेडिकल कालेज के विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञों एवं उनकी टीम द्वारा सेवायें प्रदान की गयी।

यहां मेडिकल कालेज की टीम द्वारा सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र सर्जन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन, फिजीशियन की सेवाओं के साथ-साथ, कुष्ठ रोग, संचारी रोग, आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण, आभा आईडी, मानसिक रोगियों के लिए कन्सल्टेंसी, योग प्रशिक्षण तथा टेलीकन्सल्टेंसी की सुविधा प्रदान की गयी।

सामु0स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने उपस्थित रह कर समस्त सेवाओं एवं कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का सम्पूर्ण लाभ लिया गया।
