आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
मो0नं0 – 7007444590


सोनभद्र । लोढ़ी स्थित खनिज विभाग के बैरियर पर ट्रक चालकों और मालिकों से अवैध वसूली के मामले में वांछित एक्स आर्मी का एक गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार बताया जा रहा है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के अनुसार, आज मुखबिर की सुचना पर आज सिद्धि कला पुलिया से खनन बैरियर से ट्रकों से अवैध वसूली मामले में वांछित एक्स आर्मी के एक गार्ड सिद्धिकला निवासी संजय कुमार (42वर्ष) पुत्र लल्लन को गिरफ्तार किया गया है तथा उसके पास से अवैध वसूली में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह एक्स आर्मी मैन है और वह अस्थाई रूप से खनन विभाग के साथ रहकर ट्रकों की चेकिंग करते हैं। कुछ दिनों से वह और उसके साथियों ने लालच में आकर ट्रकों से जबरिया अवैध वसूली कर रहे थे।

ट्रक मालिक ने अवैध वसूली मामले में एक्स आर्मी के दो गार्डों पर दर्ज कराया था मुकदमा –
सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह ने बीते गुरूवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी एक ट्रक 20 सितंबर की रात डाला से गिट्टी लोड कर गाजीपुर जा रहा था। रात करीब नौ बजे जब ट्रक लोढ़ी टोल प्लाजा को पार कर आगे खनिज बैरियर पर पहुंचा तो वहां बैरियर पर तैनात गार्ड विकास सिंह और अनिल मिश्रा ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक आगे जाने के लिए छोड़ने के बदले पैसे की मांग करने लगे। उन्होंने एक हजार रुपये लेकर वाहन छोड़ा। हालांकि जब वे हिंदुआरी के पास पहुंचे तो चालान भी कर दिया गया। उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है। तहरीर पर पुलिस ने खनन बैरियर पर तैनात विकास सिंह और अनिल मिश्रा पर केस दर्ज किया है।

दो माह पूर्व भी एक्स आर्मी के एक गार्ड को हुई थी जेल –
खनन बैरियर पर वसूली की शिकायत कोई नई बात नहीं है। 25 जुलाई को भी पैसे न देने पर कई ट्रकों काे रोकने और बिना कागजात वाले ओवरलोड ट्रकों को पास कराने का मामला सामने आया था। जहां ट्रक एसोशिएसन ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को घंटों जाम कर दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने खनिज बैरियर पर तैनात गार्ड योगेंद्र मौर्य सहित तीन अन्य पर मारपीट, भ्रष्टाचार निवारण सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें – Sonbhadra Crime News : पति-पत्नी ने ऐसे रची थी हत्या की साजिश, प्लानिंग को सुन पुलिस भी हैरान
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 शिवचन्द्र पटेल, का0 रमेश गौड़, का0 विनय कुमार और का0चा0 नन्दलाल राम मौजूद रहे।
