अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। खुटार की मेंन मार्केट में संयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलग-अलग टीमों द्वारा नगर की दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें महमूद खान किराना स्टोर से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बेसन व खाद्य तेल का सैंपल भरा। जबकि दूसरी टीम ने बालाजी मिल्क सेंटर से पनीर का सैंपल भरा, जबकि विनोद किराना स्टोर से बेसन का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया। टीम में जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम जी शुक्ल, वरुण कुमार, सौरभ स्वामी व दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा, इंद्रराज मौर्य व कृपा शंकर मौजूद रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने किराना व्यापारियों को बताया कि त्योहार के चलते कोई भी खुली वस्तु, पदार्थ में मिलावट वाली किसी भी चीज की बिक्री न करें व एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को दुकान के एक कोने में रखें और वहां पर एक पर्चा चिपका कर रखें जिससे पता चल सके की यह वस्तुएं एक्सपायरी हैं उन्होंने खाद्य पदार्थों को जमीन पर न रखने की भी हिदायत दी। उधर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी से नगर व्यापारी शटर में ताला डालकर इधर-उधर खिसक लिए, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।