० दो बाइक सवार बदमाशों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम, गोलीबारी में दो कैशियर घायल
० पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद

Mirzapur News : नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब बदली कटरा स्थित एक्सीस बैंक के गार्ड की गोली मार हत्या कर बदमाशों ने केश वैन से लाखों रूपये लूट ले गए। इस गोलीबारी में दो कैशियर भी घायल हुए हैं। दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर एक बजे कैश वैन रुपयों से भरा बॉक्स लेकर एक्सिस बैंक पहुंचा। वैन से रुपया निकालने के लिए कैशियर रजनीश कुमार मौर्य और कैशियर अखिलेश कुमार वैन के पास आए। वैन के पास बैंक का गार्ड जय सिंह भी खड़ा था। कैशियर रजनीश कुमार के अनुसार उसी दौरान दो बाइकों पर सवार बदमाश पहुंचे। उनके चेहरे ढंके हुए थे। लोग कुछ समझ पाते कि उन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। कुछ गोली गार्ड के पेट में और लोगों के पैर में लगी। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच कैश वैन से रुपयों का बक्सा लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद तीनों घायलों को मण्डलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान गार्ड जय सिंह की कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है ।