
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी अक्षता मूर्ति भी दिखीं । दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये । सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं । भारत आने से पहले ऋषि सुनक ने ये इच्छा जाहिर की थी कि वह किसी मंदिर में दर्शन करना चाहेंगे । अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है ।
स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों का स्वागत किया और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा करवाई।
ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया। उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर कड़े इंतजाम किए गए थे।
हिंदू धर्म के प्रति यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बहुत आस्था है ।अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे । उनकी पूजा बहुत देर तक चली । उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की । उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी।
