
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी टेलीफोन पर वार्ता की । दोनों शीर्ष नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मामलों पर प्रगति की समीक्षा की । इसके साथ जोहान्सबर्ग में हाल में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा की । उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चिंता व्यक्त की । इसके साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया । प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में इसकी जानकारी दी । पीएमओ के अनुसार, टेलीफोन पर हुई इस चर्चा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है । पीएम ने बताया कि इस बैठक में रूस की अगुवाई विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करने वाले हैं ।
दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। हालांकि क्रेमलिन ने इसका विरोध किया है। आशंका जताई जा रही है कि पुतिन को विदेश यात्रा के दौरान गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ऐसे में वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते। पुतिन हाल ही में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका भी नहीं गए थे।
जी20 विश्व नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। यह शिखर सम्मेलन भारत में विश्व नेताओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक होने की उम्मीद है। भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की। रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन के खिलाफ एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया। भारत यूक्रेन विवाद को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाने पर जोर देता रहा है।