उमेश कुमार शर्मा (संवाददाता)
मोहम्मदी,खीरी। कोतवाली मोहम्मदी की चौकी मूडा निजाम में मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई और लोगों से शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें चौकी इंचार्ज मूडा निजाम लाल बहादुर मिश्रा ने कहा कि इस बार दो पर्व एक साथ पड़ रहे हैं। इसलिए सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाएं रखें।
त्योहार को सादगी के साथ मनाएं। पर्व भाईचारा के संदेश देते हैं।
कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। जुलूस निकाले तो शांतिपूर्वक निकाले जुलूस में अस्त्र शस्त्र का भी प्रदर्शन नही होगा। परंपरागत चीजें चलती रहेंगी।
बैठक में समस्त ग्रामों के प्रधान व संभ्रांत लोगों तथा ताजिया तारों ने हिस्सा लिया और सभी ताजियादारो से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए कहा।
इस मौके पर चौकी प्रभारी मूडा निजांम लाल बहादुर मिश्रा, हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र,हेड कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल रोहित पटेल कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल गोपाल चौहान, तथा बब्लू सिंह प्रधान प्रतिनिधि मूड़ा ताजियादार जावेद खान, गुड्डू खान, जुल्फिकार खान पूर्व प्रधान, अशफाक खान, हाशिम खान ,नाम खान, सिकंदर,रिंकल खान, गुफरान खान, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।