मिर्ज़ापुर

गंगा नदी में स्नान करते समय पांच युवक डूबे, तीन को बचाया गया, दो की डूबने से मौत

मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव के सामने गंगा नदी घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गया जब गंगा स्नान कर रहे पांच दोस्त डूबने लगे । डूब रहे पांच दोस्तों में से तीन को सहिसल बचा लिया गया तो वही दो डूब गए । डूबे दो युवकों में से एक को तत्काल पानी से बरामद कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । वही एक डूबे हुए युवक की स्थानीय गोताखोरों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया। दरअसल वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा मोटर्स के आठ कर्मचारी रविवार को छुट्टी मनाने रैपूरिया घाट गंगा स्नान करने आये थे.स्नान करते समय पांच युवक गंगा में डूबने लगे.इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तीन को डूबने से बचा लिया और दो डूब गए जिसमें एक लापता ह़ो गया, दूसरे डूबे युवक को पानी से तत्काल निकाल लिया गया गंभीर स्थिति में बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवकों के साथ आए रोहित वर्मा ने बताया कि सभी चितईपुर स्थित वसुंधरा मोटर्स में काम करते थे. रविवार को छुट्टी मनाने रैपुरिया स्थित गंगा घाट के सामने आये । पीपा पुल के पास सभी साथी गंगा में स्नान करने लगे। इस बीच पांच युवक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. इस दौरान तीन युवकों को बचा लिया गया था.दो डूब गए थे जिसमें एक इलाज के दौरान मौत हो गई और एक की मौके पर मौत हो गई थी उसे गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. मृतक दोनों युवक सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं ।

घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवक के परिजन भी शाम तक मौके पर पहुंचे मृतक साहिल और सोनू सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं, पड़ोस में रहते थे और वाराणसी के वसुंधरा मोटर्स रहकर नौकरी करते थे. दोनों ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद घर की माली स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नौकरी करने के लिए आये थे.साहिल के पिता पेंटर हैं। जबकि सोनू के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं । साहिल के बड़े भाई राहुल ने बताया कि शनिवार की रात में फोन पर बात हुई थी। रविवार सुबह 9:00 बजे फोन करने पर फोन नहीं उठा है तब पता किया गया तब जानकारी हुआ है । हम आपको बता दे मामला मिर्जापुर और वाराणसी के बॉर्डर का होने के कारण बॉर्डर को लेकर पुलिस घंटो उलझी रही। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page