[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

मुंसिफ कोर्ट परिसर का 10 सीटेड सार्वजनिक शौचालय बना शो पीस, लटक रहा ताला

[metaslider id="38102"]

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी, सोनभद्र। कचहरी परिसर में स्थित सार्वजनिक डीलक्स शौचालय शो पीस बनकर अपनी शोभा बढ़ा रहा है।कचहरी परिसर में लाखों रुपये की लागत से बनी 10 सीटेड सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद वर्षों से उद्घाटन की बांट जोहता रहा। अप्रैल माह में 10 सीटेड सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव द्वारा किया गया। सामुदायिक शौचालय में पुरुषों एवं महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए अलग अलग व्यवस्था है,लेकिन सार्वजनिक शौचालय के उद्घाटन के समय ही जिला जज ने कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी थी कि तत्काल समुचित व्यवस्था दुरुस्त कर आमजन के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाय।उस समय कार्यदायी संस्था ने जिला जज,अपर जिला जज एवं मुंसिफ मजिस्ट्रेट तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के समक्ष वायदा किया था कि समुचित व्यवस्था के साथ 10 सीटेड शौचालय आमजन के लिए उपलब्ध होगी,लेकिन उद्घाटन के करीब डेढ़ महीने बाद भी जिला जज के द्वारा उद्घाटित सार्वजनिक शौचालय शो पीस बनकर रह गया है।
दुद्धी बार एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा सार्वजनिक शौचालय का आनन फानन में तो उद्घाटन करा दिया गया लेकिन अभी तक सार्वजनिक शौचालय पूर्ण कम्पलीट नही होने के कारण हैंडओवर ही नही किया गया है।जबकि उद्घाटन के करीब डेढ़ महीने बीत चुके हैं।उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था एक सप्ताह के अंदर सार्वजनिक शौचालय हैंडओवर नही करती है तो जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button