राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार-शाहजहांपुर। वैसे भी खुटार पुलिस अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है कभी सोलर पैनल का मामला कभी जेवरात का तो कभी सुइयां चुभाने,तो कभी वन रेंज से ट्रेक्टर ट्राली छुड़वाने आदि मामलों को लेकर चर्चा में रहने वाली खुटार पुलिस का नया मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीण देर रात ट्राली में भरकर थाने पहुंचे और पुलिस का घेराव किया।
आरोप है मंगलवार शाम क्षेत्र के गांव जसवंत नगर के रहने वाले दो किशोर जनपद खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र में बाजार से सब्जी बेंचकर साइकिल से घर लौट रहे थे खुटार थाने में तैनात दो सिपाहियों ने गांव के पास ही पुल पर तलाशी लेने के बहाने रोककर लड़कों से लगभग बारह हज़ार रुपए की नकदी छीन ली और विरोध करने पर मारापीटा लड़कों ने शोर मचाया ग्रामीण इकट्ठे हुए तब तक सिपाही वहां से भाग निकले।
घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैली पूर्व प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ट्राली में सवार होकर थाने पहुंचे और पुलिस को खरी खोटी सुनाते हुए गेट पर प्रदर्शन करने लगे
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने जैसे तैसे समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया तथा जांच कर दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।