संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता)
करमा। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मंजीत कुमार पुत्र सोनू निवासी ग्राम जोगिनी थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 12 ग्राम नाजायज हेरोईन की बरामदगी की गयी।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र बनाम मंजीत कुमार पुत्र सोनू निवासी ग्राम जोगिनी थाना करमा, जनपद सोनभद्र के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी / गिरफ्तारी करने वाली टीम में देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना करमा, व0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह , का0 अखिलेश भारती का0 हृदयलाल थाना करमा जनपद सोनभद्र आदि शामिल रहे।